क्या आप जानते हैं Keyword Kya Hai इसका मतलब क्या होता और Keyword का सही इस्तेमाल कैसे करते हैं ।
अक्सर नए bloggers को Keyword के बारे मे पता नहीं होता है यदि आप blogging करते हैं तो आपने Keyword के बारे मे सुना ही होगा , और आपके मन मे यह सवाल जरूर आता होगा की What is Keyword In SEO .
इस पोस्ट मे मैं आपको कीवर्ड के बारे मे बताने वाला हूँ What is Keyword , Blog के लिए Right Keyword कैसे research करें ।
इसे भी पढ़ें :
- On Page Seo Tutorial in Hindi | Ultimate Guide 2020
- How To Activate DND | DND क्या है यह काम कैसे करता है और इसे सक्रीय कैसे करें
- SEO क्या है और कैसे करे | Seo Tutorial In Hindi 2020
आज आप Keyword के बारे मे सीखेंगे Keyword कैसे ढुढ़े इसका सही इस्तेमाल Blog Post मे कैसे करे और Keyword कितने प्रकार को होता है ।
Keyword Kya Hai
Keyword एक ऐसा Word होता है जीसके ऊपर आपका पूरा blog टीका हुआ होता है Keyword Search Engines यह बताता है की आप का Post किस चीज के बारे मे है ।
उदाहरण :- मान लीजिए आप कोई Blog Post लिख रहें हैं और उस Post मे What is Keyword 4-5 बार लिखते हैं , तो Google Search Engine को इससे यह पता चलेगा की यह post Keyword Kya Hai के ऊपर है ।
जब भी कोई इंटरनेट User अपने Web Browser मे What is Keyword या इससे Related कुछ भी search करेगा तब आपका Post Search Result मे आ जाएगा ।
Right Keyword Kaise Find Kare
जब आप कोई Keyword Research करे तब बहुत समझदारी से Keyword Research करें क्यूंकी Blog Post को Rank करवाने मे Keyword का बहुत योगदान होता ।
SEO Keyword Choose करते समय जल्दीबाजी ना करे क्यूंकी जल्दीबाजी मे किया गया कोई काम सफ़ल नहीं होता है ।
इसे भी पढ़ें :
- Pan Card Aadhar Card Link Kaise Kare | Pan Aadhar Link Online
- Hostinger Hosting Par WordPress Install Kaise Kare – Full Details Hindi Me
- Vodafone कस्टमर केयर नंबर 24×7 ( फ़ोन नंबर+ईमेल पता )
Keyword खोजने के लिए बहुत से Free Keyword Research Tools हैं जिससे आप आसानी से Keyword खोज सकते हैं ।
SEO Keyword Research के लिए आप Google Adword का इस्तेमाल कर सकते है इसमे Keyword खोजना बहुत आसान है और यह बिलकुल मुफ्त भी है ।
अब से आप जब भी Keyword Research तो सिर्फ उनही कीवर्ड को Select करे जिसमे Competition कम हो और Search Volume ज्यादा मतलब उस Keyword को Internet पर ज्यादा Search किया जा रहा हो ।
Keyword Kitne Type Ke Hote Hai
Keyword Kya Hai और Keyword कैसे Research करते हैं यह तो आप जान ही चुके हैं अब मैं आपको Keyword के प्रकार बताऊंगा ।
मुख्यत Keyword 2 प्रकार के होते हैं पहला Short Keyword और दूसरा Long Tail Keywords चलिये इन दोनों के बारे मे थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं ।
1. Short Keyword :-

Short Keyword वो Word होता है जिसे हम Blog Post लिखते समय Target करते हैं , लेकिन Short Keyword मे एक Problem यह है की इसमे Competition बहुत ज्यादा होता है ।
मेरे कहने का मतलब यह है की Short Keyword के ऊपर बहुत सारे Blog Post लिखा गया होता है जिससे आपके Blog Post को rank होने मे थोड़ी दिक्कत होती है ।
Example आप Image मे देख सकते हैं मैंने एक Short Keyword को search किया है और Results 691000000 Show हो रहा है और Competition 0.18 है ।
लेकिन Short Keyword Blog Post Rank करा दे तो आपको अच्छा Traffic मिल सकता है
इसे भी पढ़ें :
- Free Domain Name Kaise Kharide | Full Hindi Details
- Blog Ke Liye Google Analytics Account Kaise Banaye
- How To Block Ad Blocker In Blogger | Install Anti Adblock Script
Short Keyword के बारे मे अब तो आप समझ ही गए होंगे जैसे Keyword Kya Hai , Make Online Money इसे Short Keyword कहते हैं ।
2. Long Tail Keywords :-

Long Tail Keywords किसे कहते हैं , यदि आप कोई Blog Post लिख रहे हैं Keyword Kya Hai और इसके साथ कुछ और word जोड़ दे जैसे Keyword Kya Hai | Best Hindi Guide तो इसे Long Tail Keywords .
Long Tail Keywords मे Competition भी बहुत कम होता है और Long Tail Keywords के साथ Rank करने के Chances ज्यादा होता है ।
Example आप Image मे देख सकते हैं मैंने Keyword Kya Hai | Right Keyword Kaise Choose Kare सर्च किया और Results 145000 show हो रहा है और Competition भी 0 है ।
Long Tail Keywords और short keyword मे क्या अंतर है और किससे rank करना आसान है ये तो अब समझ ही गए होंगे ।
Keyword का सही इस्तेमाल कैसे करें
अब आप Keyword का Blog Post मे सही इस्तेमाल करना सीखेंगे ताकि आपका Blog Post Search Results मे 1st Page पर आए ।
एक बढ़िया Keyword Reserach करने के बाद उसका सही इस्तेमाल करना बहुत Important होता है , चलिये थोड़ा विस्तार से जानते हैं keyword का सही इस्तेमाल कैसे करें ।
1. Post Title में कीवर्ड उपयोग करें
किसी भी Blog Post का Title ही सबसे Important Point होता है Post लिखते समय इस बात को ध्यान मे रखे और Targeted Keyword को Post Title मे add कीजिये ।
2. Heading में फोकस कीवर्ड को टारगेट करें
Blog Post मे Heading और Sub Heading का भी बहुत Important Role होता है , अपने Targeted Keyword को h2 और h3 मे add कीजिये ।
3. Permalink में कीवर्ड सम्लित करें
आपको तो पता ही होगा Post Permalink किसे कहते हैं नहीं पता है तो ये भी जान लें Post के Link को Permalink कहते हैं , Keyword को Post Permalink मे भी Add करें ।
इसे भी पढ़ें :
- Domain Name Kya Hai | Domain कैसे कम करता है
- Custom Professional Email Kaise Banaye
- Domain Name Kaise Kharide | Domain Buy Karne Ka Simple Steps
4. First Paragraph में भी कीवर्ड उपयोग करें
Targeted Keyword को Blog Post के पहले Paragraph मे भी लिखना जरूरी होता है ।
5. Image ALT Tag में कीवर्ड इस्तेमाल करें
Blog Post मे इस्तेमाल होने वाले Images के Name Alt Tag और Description मे भी Keyword को लिखें ( इसे भी पढ़ें :- Image को SEO Friendly कैसे बनाते हैं )
6. Post Description में कीवर्ड लिखें
Targeted Keyword को Blog Post के Description मे भी लिखना बहुत Important है ।
Seo Keyword को अच्छे से समझने के लिए आप On Page Seo को पढ़िये इससे आपको पता चलेगा Keyword का सही इस्तेमाल कैसे और कहा करना है ।
यदि आप चाहते हैं आपका Blog Post कम समय मे ज्यादा Popular हो जाए तो Keyword Targeting और Seo पर ध्यान देंना होगा ।
Last Word
Keyword का चुनाव बहुत ही समझदारी से करना चाहिए यदि आप अपने Blog Post मे बढ़िया keyword का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सिर्फ बढ़िया Trafic ही नहीं बल्कि अच्छी Earning होने के भी Chances बढ़ जाते हैं ।
इसे भी पढ़ें :
- Blogger पर Free Blog कैसे बनाते हैं | Beginner Guide 2019
- Top 30 Highest DA Blog Submission Sites 2020
- WordPress Blog Old Hosting Se New Hosting Par Transfer Kaise Kare
I Hope आप Keyword के बारे मे अछि तरह से समझ गए होंगे यदि फिर आपको कुछ जानकारी चाहिए तो comment के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं ।
यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे Facebook , Twitter , Whatsapp इत्यादि जैसे Social Sites पर share करें ।
❃❃❃ Happy Blogging ❃❃❃
शानदार पोस्ट
Thanks ,
Keep Visiting