आपको तो यह भलीभांति पता होगा की Voter ID Card हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। वोटर आईडी कार्ड को एक फोटो पहचान पत्र ( इसे EPIC भी कहा जाता है ) में हम कही भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आज का यह काफ़ी महत्वपूर्ण है क्यूंकि आज हम Online Voter ID Card Correction करने का सबसे सरल तरीके के बारे में जानेंगे।
Voter ID Card उन भारतीय नागरिकों के लिए जारी किये जाते हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होती हैं। यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर की हो गयी है तो आप बड़ी ही आसानी से इलेक्शन कमीशन कार्यालय पर जाकर Voter ID Card के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप चाहें तो घर बैठे भी वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं इसके लिए हमने पहले से ही लेख लिखा है आप उसे पढ़ कर ऑनलाइन वोटर आईडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Voter ID Card Correction क्यों करें?
भारत में Voter ID Card काफी महत्वपर्ण दस्तावेज है जिसका इस्तेमाल हम सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओ की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए करते हैं। ख़ास तौर पर वोटर कार्ड का इस्तेमाल किसी भी चुनाव में वोट देने के लिए किया जाता है, यदि आपके पास वोटर कार्ड नहीं होगा तो आप किसी भी सूरत में वोट नहीं कर पाएंगे और साथ में किसी सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं उठा पायेंगे।
इन्हें भी पढ़ें:
- How To Check Airtel Balance | Airtel Balance Check Code
- Yoast SEO Plugin All Signal Green Kaise Karen | On-Page SEO Technique
जब हम नए वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तब किसी कारणवश हमसे या निर्वाचन कार्यालय के डाटा एंट्री आपरेटर से हमारी कोई जानकारी गलत फीड हो जाती है।
इस तरह आपका वोटर आईडी तो बन जाता है और आपको प्राप्त भी हो जाता है परन्तु उसमे दिए गए कुछ जानकारियों गलत होती हैं, ऐसे में वोटर कार्ड में बदलाव करवाना अतिआवश्यक होता है।
ऐसे में भारतीय निर्वाचन विभाग ने आम जनता के लिए Online Voter ID Card Correction का विकल्प भी उपलब्ध करा दिया है ताकि आपको बार बार निर्वाचन कार्यालय का चकर लगाने से मुक्ति मिल सके।
Online Voter ID Card Correction कैसे करें
यदि आप अपने वोटर आईडी में फोटो , लिंग , नाम या पता इत्यादि में बदलाव घर बैठे करवाना चाहते हैं तो आपको इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढने की आवश्यकता है, क्युकी यहाँ आपको Online Voter ID Card Correction के स्टेप बाय स्टेप सरल तरीका बताया गया है।
वोटर कार्ड में ऑनलाइन सुधार करवाने के लिए आपको निचे बताये गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक अपनाने की आवश्यकता है।
#1. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाएँ
सबसे पहले तो आपको निर्वाचन आयोग के अधिकारिक साईट www.nvsp.in पर जाना होगा फिर आपको अपने यूजर पासवर्ड की मदद से पोर्टल पर लॉग इन करने की जरुरत होगी, यदि आपके पास यूजर और पासवर्ड नहीं है तो आपको पहले पोर्टल पर खाता बनाने की आवश्यकता होगी।
#2. Voter ID Card Correction पेज पर जाएँ
पोर्टल पर लॉग इन होने के पश्चात् साइडबार से Correction In Personel Details वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
#3. Self या Familly चुने
अब यहाँ आपको यह डिसाइड करना होगा की आप किसका वोटर आईडी कार्ड का संसोधन करवाना चाहते हैं।
- यदि आप खुद की वोटर आईडी कार्ड का संसोधन करवाना चाहते हैं Self वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- यदि आप अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य का वोटर आईडी कार्ड का संसोधन करवाना चाहते हैं तो Family वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- अब यहाँ आपको अपना Epic नंबर यानि निर्वाचन कार्ड का नंबर बॉक्स में डालना होगा।
- आखरी में Next Button पर क्लिक कर दीजिये।
#3. निर्वाचन क्षेत्र चुने
यहाँ पर आपको अपने असेम्बली यानि निर्नाचन क्षेत्र के बारे में जानकारी देनी होगी मतलब आप किस क्षेत्र से हैं।
- आप जिस प्रदेश में निवास करते हैं उसे यहाँ पर सेलेक्ट करें।
- अब अपने जिले की चुनाव कीजिये।
- अब आखरी में अपने निर्नाचन क्षेत्र को सेलेक्ट कर लीजिये।
#4. आवेदन का विवरण दें
यहाँ पर आप से आवेदन का विवरण उपलब्ध कराना होगा इसके लिए निचे का स्टेप अपनाएं .
- आपका पहला नाम यहाँ पर लिखिए।
- अब आपका आखरी नाम लिखें।
- निर्वाचक नामावली का भाग संख्या दर्ज करें।
- निर्वाचक नामावली का क्रम दर्ज करें।
- अब आखरी में अपने वोटर कार्ड का नंबर दर्ज कीजिये।
#5. संसोधन के लिए विकल्प चुने
यहाँ आपको संसोधन के लिए विकल्प चुनने की आवश्यकता होगी यानि आपको यह तय करना होगा की आप किस किस चीज में बदलाव करना है, आपको जो भी संसोधन में बदलाव करना उस विकल्प पर टिक लगा दें
#6. आपका पूरा नाम भरें
यहाँ पर आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी के लिए आपका पहला और आखरी नाम भरें।
#7. स्थाई निवास पते की जानकारी दें
आपको अपने स्थायी निवास स्थान की पूरी जानकारी सही सही देनी होगी ध्यान रहे की कोई जानकारी अधूरी ना रहे।
ध्यान दें : यदि आपने पते की गड़बड़ी का संसोधन करने लिए विकल्प चुना हो तभी आप इस फॉर्म को भरें
- यहाँ पर मकान संख्या दर्ज करें।
- यहाँ पर गली या मोह्हले का नाम दर्ज करें।
- अपने गाव / कस्बे का नाम लिखें।
- आपका डाकघर और पिन कोड दर्ज करें।
- आपके जिले का चुनाव करें।
#8. व्यक्तिगत जानकारियां दें
यहाँ पर आपसे आपका व्यक्तिगत जानकारियां मांगी जाएँगी उसे ध्यानपूर्वक सही सही भरें।
- निर्वाचन पहचान पत्र संख्या दर्ज करें।
- आपका जन्म तारिक भरें दिन महिना साल के क्रमांक में।
- अपनी आयु ( उम्र ) की जानकारी दें।
- आपके अभिभावक और उनसे आपके सम्बन्ध की जानकारी दें।
- अब यहाँ पर अपने लिंग ( महिला , पुरुष या अन्य ) की जानकारी दें।
#9. दस्तावेज अपलोड करें
आपको कोई सहायक दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता होगी ताकि आपका वोटर आईडी कार्ड संसोधन का आवेदन सफलतापूर्वक स्वीकार कर लिया जाए।
- यहाँ पर अब आप कोई दस्तावेज अपलोड करें जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड इत्यादि।
- यहाँ पर आपका ईमेल पता और मोबाइल नंबर दर्ज करने की आवश्यकता होगी।
#10. घोषणा पत्र स्वीकार करें और आवेदन सबमिट करें
वोटर आईडी कार्ड संसोधन का यह आखरी स्टेप है यहाँ पर दिए गए घोषणा पत्र को पढ़कर आवेदन सबमिट करना होगा।
- यहाँ पर स्थान भरे इसके लिए आप अपने गावं मोहले का नाम लिखें।
- दिए कैप्चा सब्दों को बॉक्स में दर्ज करे।
- अब आख़री में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन को जमा कर दें।
#11. पुष्टीकरण प्राप्त करें
यदि आपका Voter ID Card संसोधन आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाता है तब आपको जैसा फोटो में दिखाया गया है उस तरह का पुष्टीकरण मिल जायेगा जिसमे आपको रेफरेन्स नंबर भी मिलेगा जिसका इस्तेमाल आप आवेदन की स्थिति जांचने में कर सकेंगे।
आखरी शब्द
दोस्तों Voter ID Card में त्रुटियाँ होना कोई बड़ी बात नहीं है यह एक मामूली सी बात है , लगभग हर किसी के वोटर आईडी कार्ड में कुछ ना कुछ त्रुटियाँ होती हैं।
ऐसे में आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं आप ऊपर बताये गए तमाम स्टेप्स को अपनाकर अपने Voter ID Card संसोधन के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन बड़ी ही आसानी से कर सकते है, इसके लिए आपको इलेक्शन ऑफिस के बार बार चक्कर लगाने की भी जरुरत नहीं होगी।
वैसे अब तो आप भलीभाति समझ ही चुके होंगे की Online Voter ID Card Correction के लिए आवेदन कैसे किया जाता है, यदि फिर भी आपके मन में कोई शंका हो या कोई अन्य सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से इसकी चर्चा हमसे कर सकते हैं।