नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे SBI ATM/Debit Card Online Apply करने के बारे में यदि आप चाहते हैं की घर बैठे बिना बैंक गए नए ATM Card Apply कर लें तो कैसे करेंगे , दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको विस्तार से Step by Step Online Sbi Debit Card Apply करने के बारे में बताऊंगा।
कई बार ऐसा होता है की हमारा ATM Card कही गिर जाता है या चोरी हो जाता है या किसी और कारणवश आपका ATM Card Block हो जाता है , तब हमें New ATM Card लेने की जरुरत पड़ती है , लेकिन इसके लिए बहुत से ऐसे लोग हैं जो बैंक नहीं जाना चाहते हैं या बैंक उनके घर से काफ़ी दूर है , तब ऐसे हालात में सिर्फ़ एक ही रास्ता है की Online Sbi Debit Card Apply करें , लेकिन इसके बारे में भी काफी लोगों को जानकारी नहीं है।
वैसे किसी भी बैंक के ब्रांच पर जाकर नया ATM या Card Debit Apply करने काफ़ी समय बर्बाद होता है और बैंक ब्रांच में बहुत सारी फॉर्मेलिटीस को पूरा करना होता है , इसके अलावा आपको तो पता ही है किसी भी बैंक में कितना ज्यादा भीड़ होती है , लेकिन आप चाहे तो इस परेशानी से बच सकते हैं।
चलिए दोस्तों अब मैं आपको SBI Online Banking ( SBI Internet Banking ) से New ATM Card Apply करने के बारे में बताने वाला हूँ, हालंकि इसके लिए आपके SBI Account से Internet Banking Register होना चाहिए, तभी आप इन्टरनेट के माध्यम से नया एटीएम कार्ड इशू करवा पाएंगे।
आप इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से सिर्फ़ New ATM Card Apply ही नहीं बल्कि SBI Ddebit Card Replacement Online भी कर सकते है घर बैठे बड़ी ही आसानी से।
यदि आपके पास इन्टरनेट बैंकिंग नहीं है और आप इन्टरनेट बैंकिंग करना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़ कर आप आसानी अपने SBI Account से Internet Banking का User ID और Password बना सकते हैं।
Online Sbi Debit Card Apply Kaise Kare | SBI Atm Card Application Form Online
चलिए दोस्तों अब हम इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से Online Sbi Debit Card Apply करने के बारे में step by step सीखते हैं , इससे पहले मैं आपको बता Online Sbi Debit Card Apply करने के लिए निचे बताये गए Steps को Follow करना होगा ।
How To Apply SBI ATM Card Online
- Log In To The Internet Banking Account.
- Choose e-Services.
- Choose ATM Card Services.
- Click On “Request ATM/Debit Card.
- Select Your Choice Of ATM/Debit Card.
- Authenticate Request With OTP.
- Account Holder Receive a Notification About Confirmation.
1. Login To SBI Internet Banking
सबसे पहले आप SBI Online Banking Page https://www.onlinesbi.com/ या फिर https://retail.onlinesbi.com/ पर जाइए और Personal Banking Section में Login पर क्लिक कीजिये इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा वहा पर Continue To Login पर क्लिक कीजिये।
अब आपके सामने Login Page Open हो गया है यहाँ पर आपका SBI Online Banking का User ID और पासवर्ड डालकर अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा।
- पहले वाले खाने में आपका यूजर आईडी डालिए।
- दुसरे वाले खाने में आपका नेट बैंकिंग पासवर्ड डालिए।
- यूजर आईडी और पासवर्ड डालने के बाद Login पर क्लिक कीजिये।
2. Choose e-Services
Successfully Login हो जाने के बाद से आपको ऊपर e-Services का एक आप्शन मिलेगा उसके ऊपर आपके माउस का कर्सर ले जाइए , फिर एक छोटा सा विंडो खुलेगा , SBI Atm Card Application Form Online भरने के लिएATM Card Service पर क्लिक कीजिये।
3. Choose ATM Card Services
ATM Card Services में आपको बहुत सारे आप्शन मिलेंगे इनमे से निचे एक Request ATM/Debit Card का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कीजिये , आपको उसी आप्शन पर क्लिक करना है जहा पर इस लेख में बताया जा रहा है , बेहतर समझने के लिए आप इमेज को देखिये।
- इसे भी पढ़िए :Top 10 Simple Blogger Templates | Free Blogger Themes
- Best 10+ Fastest WordPress Theme 2019
- 10+ Best Free Lightweight WordPress Themes
4. Select ATM Card Of Your Choice
अब यहाँ से आपको अपने लिए Online Sbi Debit Card Apply करने के लिए ATM Card Select करना है और SBI Atm Card Application Form Online भरना है , इसके लिए आप एटीएम कार्ड का Selection Carefull होकर और अपने जरुरत अनुसार कीजिये।
- सबसे पहले तो आपको यहाँ से आपका अकाउंट नंबर Choose करना होगा , यदि आप का एक ही Customer Id से 1 से ज्यादा खाता है तो उस अकाउंट पर tick कीजिये जिस अकाउंट पर आपको एटीएम कार्ड लेना हो।
- आपका नाम लिखिए जो नाम आप अपने एटीएम कार्ड पर प्रिंट करवाना चाहते हों।
- यहाँ से आप अपने जरुरत अनुसार Debit Card का Selection कीजिये यहाँ पर आपको कई प्रकार के एटीएम कार्ड मिलेंगे इनमे से आप कोई एक Choose कर सकते हैं।
- I Accept The Term And Condition पर क्लिक कर के State Bank Of India के Agreement को स्वीकार कीजिये।
- सभी चीजे हो जाने के पश्चात आखरी में Submit Button पर क्लिक कर दीजिये ।
यदि आप ATM Card का इस्तेमाल ज्यादातर Offline ही करते हैं मतलब पैसा आप सिर्फ़ और सिर्फ़ ATM पर ही जाकर निकलते हैं तो आप Rupay Debit Select कीजिये , यदि आप अपने ATM Card का इस्तेमाल ज्यादातर Online करते हैं या देश विदेश में भी इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आप SBI International Global Visa Card या Master Card को Select कीजिये।
5. Confirm Communication Address
अब यहाँ पर आपका Communication Address ( आपके निवास का पता ) दिखाया जाएगा इसी Address पर आपका ATM Card डाक या कुरियर के माध्यम से बैंक भेजेगा , आप इस पते और बाकी जानकारी का मिलान कर सकते हैं , उसके बाद Submit Button पर क्लिक कर दीजिये।
6. Verify OTP And Submit Application
यदि आपसे Verification करने के लिए कहा जाये तो Using One Time वाले आप्शन को Choose कीजिये फिर आपके Registered मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का OTP आएगा उसे Enter करके Submit Button पर क्लिक कर दीजिये ।
Submit Button पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Successful Request का Massage आ जायेगा जैसा की आप ऊपर Image में देख सकते हैं।
इस तरह से आपका Online एटीएम कार्ड अप्लाई हो चूका है , अब आपके Communication Address पर आपका एटीएम कार्ड 7-10 दिनों में डाक या कुरियर के माध्यम से आ जायेगा उसके बाद आप अपने नए एटीएम कार्ड को Activate करके Pin बना सकते हैं और अपने इच्च्नुसार उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद करता इस लेख की मदद से आप बिना बैंक गए घर बैठे अपने लिए नए एटीएम कार्ड को अप्लाई कर सकेंगे , यदि इस लेख से आपको थोड़ा सा भी मदद मिली हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करके आप हमारी भी मदद कर सकते हैं।