नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों welcome to facebook new account Creation Tutorial आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा Facebook Account Kaise Banaye Step by Step और आप आसानी से Facebook Id Banana सीख जायेंगे , आज के समय में जिसके पास Facebook Account नहीं है, तो इसका मतलब वो अभी भी पुराने ज़माने में जी रहा है, आज की तारिक में Facebook Account सबके पास होना बहुत ही जरुरी है, इससे हम अपने रिश्तेदार या दोस्तों के साथ जुड़े रह सकते हैं, भले वो कहीं भी रहें ।
अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास Facebook Account नहीं है या जानकारी के अभाव में वो Facebook Account नहीं बना पा रहे हैं, आज का यह लेख उन्ही लोगो के लिए है, इस लेख में आपको Facebook account Create करने के बारे में Step by Step जानकारी देने वाला हूँ ।
Facebook Kya Hai
Facebook एक बहुत ही Popular American online social media और social networking service company है, इसके Founder Mark Zuckerberg हैं , Facebook को पहली 4 फ़रवरी 2004 में Launch किया गया था, और यह बिलकुल Free है, हर कोई जो कम से कम 13 साल का हो वो Facebook का इस्तेमाल कर सकता है ।
Facebook Account Kaise Banaye
चलिए दोस्तों अब हम Facebook Account Create की प्रकिर्या को स्टेप by स्टेप जानते हैं, निम्न स्टेप को फॉलो करके आप Facebook Account बना सकते हैं ।
How To Create Facebook Account Step by Step
- Go To https://www.facebook.com/r.php
- Fill Required Information Correctly
- Click On SignUp
- Finish Creating Account And Verify Your Mobile Number Or Email

यदि आपको Facebook Par New Id Banana Hai तो सबसे पहले आप Facebook के Official वेबसाइट पर जाइए इस लिंक पर क्लिक करके और निचे बताये गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कीजिये ।
1. आपका पूरा नाम ( पहला नाम और आखरी नाम ) लिखिए ।
2. आपका मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी लिखिए ।
3.अब यहाँ पर पासवर्ड बनाना है, आप जो भी पासवर्ड बनाये वो कम से कम 8 Character का होना चाहिए , पासवर्ड में Uppercase , Lowercase और Special Crecahter का इस्तेमाल जरुर कीजिये इससे आपका पासवर्ड ज्यादा मजबूत होगा ।
4. यहाँ आपका जन्मदिन लिखना है ।
5.यहाँ आप अपना Gender ( लिंग ) Choose कीजिये यदि आप स्त्री हैं तो Female और यदि पुरुष हैं तो Male पर Tick कीजिये ।
6.Signup Button पर क्लिक करके Account बना लीजिये ।
अब आपका Facebook Account बन कर तैयार है, लेकिन Account इस्तेमाल करने से पहले आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी Verify कर लीजिये, ताकि Future में कभी आपके Account के साथ कुछ गलत होता है तो आप आसानी अपना पासवर्ड बदल सकते हैं ।
अब आप अपने Facebook Account के माध्यम से किसी भी देश के लोगो के साथ दोस्ती कर सकते हैं और किसी भी Country में आप रह कर Facebook का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
आप अपने हिसाब से Facebook Profile को Customize कर सकते हैं यानि आप अपने बारे में लोगो को बता सकते हैं , अपने दिल की बात बिचारों को लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं ।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ यह लेख आपके लिए मददगार रहा होगा, यदि आपको यह लेख अच्छा लगे तो आप भी हमारी मदद कर सकते हैं, इस लेख को सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करके ।