नमस्कार दोस्तों क्या आप जानते हैं Google 2 Step Verification के बारे में यह क्या है, इससे क्या होता है,इससे हम अपने Gmail Account की Security को मजबूत कैसे कर सकते हैं।
यदि आप एक Internet User हैं तो जाहिर सी बात है कि आप Google Account का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं आज के समय में Internet पर कुछ भी Safe नहीं है।
क्या आप जानते हैं कि आपका Google Account Hack भी हो सकता है, आपने Hacking का नाम तो सुना ही होगा, Hacking एक ऐसी चीज है जिससे हमारा बहुत नुकसान हो सकता है।
यह कोई भी Clear नहीं कह सकता है कि Internet पर कब किसका Account या कुछ भी Hack हो जाए, सोचिए यदि आपका Account Hack हो जाता है, तो Hacker आपको कितना नुकसान पहुंचा सकता है।
दोस्तों आज हम बात करेंगे Google Account को और ज्यादा Secure करने के बारे में आखिर हम ऐसा क्या करें की हमारा Google Account ज्यादा Secure हो जाए और उसे कोई Hack नहीं कर पाए।
लेकिन इसके लिए चिंता करने की जरुरत नहीं है, क्यूंकि Google अपने यूजर के Account को ज्यादा Secure करने के लिए भी Option देता है, और उसका नाम Google 2-Step Verification है।
इस लेख मैं आपको Google 2 Step Verification के बारे में बताने वाला हूं, जो आपके Google Account की Security को दो 200% Extra मजबूत बना देता है।
Authentication Meaning | Google 2-Step Verification Kya Hai
दोस्तो सबसे पहले तो आपको यह जानना चाहिए गूगल 2 स्टेप वेरिफिकेशन क्या है और यह काम कैसे करता है।
Google 2-Step Verification ऐसी प्रक्रिया है जो 2 Factor Authentication को एक साथ शामिल किया जाता है जो कि यह Verify करने में मदद करता है, कि आप खाते या वेबसाइट तक पहुंचने वाला व्यक्ति आप ही हैं।
Google 2-Step Verification एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे जब आप अपने Account में लॉगइन करते हैं पासवर्ड के द्वारा तब उसके बाद Google आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक एसएमएस कोड भेजता है।
फिर आप उस कोड को एंटर करेंगे तो गूगल Verify करेगा कि इस अकाउंट के Owner आप ही हैं, उसके बाद ही गूगल आपको आपके अकाउंट पर एक्सेस होने की अनुमति देता है।
Google 2-Step Verification की जरूरत क्यों है
यदि आप सोच रहे हैं कि Google 2 Step Verification की हमें क्या ज़रूरत है, तो आप गलत हैं चलिए आपका यह Doubt भी मैं Clear कर देता हूं।
Gmail Account बहुत Important चीज होता है, जब भी आप Internet पर कोई Account बनाते हैं जैसे Facebook , Twitter इत्यादि पर तब आपको ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है, और इसके लिए आप Google Gmail Account का ही इस्तेमाल करते हैं।
Google की जितनी सेवाएं हैं जैसे Gmail , YouTube , Google Drive , Blogger इत्यादि इन सब का इस्तेमाल करने के लिए आप Gmail Account को ही Use करते हैं।
मानलीजिये आप Google Account कोई Youtube Channel चला रहे हैं, या Blogger.com पर कोई Blog चला रहे हैं, और आपका Account Hack जाये, तो सोचिए क्या होगा।
आपकी एक Gmail Account से हैकर आपकी सभी Accounts जैसे Youtube Channel , Blog इत्यादि का Access पा सकता हैं, और इससे आपका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।
ऐसी Problume से बचने का सिर्फ़ एक Solution है Google 2-Step Verification यदि आप अपने Google Account पर Google 2-Step Verification को Enable कर देते हैं, उसके बाद से अगर कोई आपका पासवर्ड भी पा जाता है, तब भी वह आपके Account में Login नहीं कर पाएगा।
Google 2-Step Verification Enable होने के बाद जब भी कोई आपके Account पर Login करने की कोशिश करेगा, तो वो Success नहीं हो पायेगा क्यूंकि आपने 2 Factor Authenticator जो लगाया है, इससे OTP आपके Mobile Number पर आएगा, और वगैर OTP के कोई भी Login नहीं कर पायेगा।
I Hope अब आप समझ गए होंगे कि गूगल 2 स्टेप वेरिफिकेशन क्या है , इसकी हमें जरूरत क्यों है और इसका इस्तेमाल क्यूँ करना चाहिए।
Google 2-Step Verification Enable कैसे करें
आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूँ कि 2 Factor Authentication Method को सबसे पहले Google ने अपनाया उसके बाद से बाकी सारी कंपनियों ने इस पर काम करना शुरू किया।
चलिए अब हम Step by Step इस प्रक्रिया को समझते हैं जिससे आप आसानी से अपने Google Account में Google 2-Step Verification Enable कर पाएंगे, इस Process को हम 6 Steps में समझेंगे।
How To Enable Google 2-Step Verification
- #Login To Google Account
- #Go To Security
- #Get Started 2-Steps Verification
- #Setup Phone
- #Verify OTP
- #Turn On Google 2-Step Verification
1. #Login To Google Account
सबसे आप इस लिंक पर क्लिक करके Google Account पर जाइए, आप Google में My Google Account Search करके भी जा सकते हैं, फिर आप उस जीमेल आईडी से Login कीजिये जिस पर Google 2-Step Verification Enable करना चाहते हैं।
2. #Go To Security
- Google Account में Login करने के बाद Sidebar से Security पर क्लिक कीजिये।
- यहाँ आपको 2 Step Verification आप्शन मिलेगा उसपर क्लिक कीजिये।
3. #Get Started 2-Step Verification
अब यहाँ पर आपको 2-Step Verification इनेबल करने के लिए Get Started Button पर क्लिक करना होगा So Get Started पर क्लिक कीजिये।
Get Started पर क्लिक करने बाद आपसे दुबारा Password माँगा जायेगा , जिससे Google Verify कर सके की यह Account आपका ही है, Password Enter करने के बाद Next पर क्लिक कीजिये।
4. #Setup Phone
- यहाँ आपका Mobile Choose कीजिये की आप Code किस नंबर पर पाना चाहते हैं।
- अब Decide करना है की कोड कैसे पाना चाहते हैं SMS से या Call से।
- अब last में Next Button पर क्लिक करके अगले स्टेप पर जाइए।
Make Sure आपका Active Phone नंबर पहले से ही आपके Account में Add होना चाहिए , यदि आपके खाते में मोबाइल नंबर ऐड नहीं है तो पहले नंबर ऐड कीजिये।
Google Account में Mobile Add / Change कैसे करते हैं, इसकी जानकारी के लिए इस लेख को पढ़िए।
5. #Verify Otp
- आपके Mobile नंबर पर एक 6 अंको का OTP आयेगा उसे यहाँ पर Enter कीजिये।
- OTP Enter करने के बाद Next Button पर क्लिक कीजिये।
6. #Turn On Google 2 Step Verification
अब यह आपका आखरी स्टेप है निचे Turn On पर क्लिक करके Google 2-Step Verification को Enable कर लीजिये ,अब आपका Google Account Double Secure हो चूका है।
यदि अब कोई आपके Google Account का पासवर्ड भी पा जायेगा तब भी वो आपके Account में Login नहीं कर पायेगा।
7. Note Down Google 2 Step Verification Backup Codes :
Google 2-Step Verification चालू करने के बाद थोडा निचे जायेंगे तो आपको Backup Code का आप्शन मिलेगा जहा से आपको Backup Code बनाना है।
यदि आप सोचा रहे हैं की अब Backup Code की क्या जरुरत है तो आप गलत हैं, In Future यदि किसी कारण से आपके फ़ोन पर OTP ना आये या आपका फ़ोन गुम हो जाये तो आप अपने Account को Access नहीं कर पायेंगे।
यदि आप Backup Code बना लेते हैं और आपका फ़ोन चोरी भी हो जाता है, तब भी आप Backup Code की मदद से अपने अकाउंट में Login कर सकते हैं।
Setup Backup Code पर क्लिक कीजिये और अपने अकाउंट का Backup बना लीजिये, आपको 10 Backup Code मिलेंगे और हर एक Backup Code का इस्तेमाल सिर्फ़ एक ही बार किया जा सकता है।
8. Google Prompt :
दोस्तों आपके Account पर तो Google 2-Step Verification इनेबल हो ही चूका है, लेकिन फिर भी आपको लगे की आपका अकाउंट अभी भी Safe नहीं है तो कुछ और भी Features हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
Google Prompt शायद आपको इसके बारे में पता ना हो, लेकिन यह भी गूगल 2 स्टेप वेरिफिकेशन का ही एक हिस्सा होता है।
Google Prompt का इस्तेमाल तब किया जाता है, जब आप बार बार OTP Type करने से थक जाते हैं, इससे क्या होता है आप जब भी अपने अकाउंट में लॉग इन करेंगे तो आपके फ़ोन पर एक Notification आएगा और आपको उसपर सिर्फ़ Touch करना है, Google Prompt कैसे इस्तेमाल करते हैं निचे Image में देख सकते हैं।
यदि आप Google Prompt का इस्तेमाल करते हैं तो आपको OTP जरुरत नहीं पड़ेगी, Google Prompt को इनेबल करने लिए Add Phone पर क्लिक कीजिये और अपने एंड्राइड फ़ोन को Add कर दीजिये, हालाँकि इसके लिए आपके फ़ोन में भी Same Google Account होना चाहिए तभी यह काम करेगा।
निष्कर्ष
यदि आप एक ब्लॉगर या Youtuber हैं Google Account की Security को Improve करना बहुत जरुरी है, यदि आप सिर्फ़ एक Normal इन्टरनेट User हैं तब भी Google Account की Security की तरफ ध्यान देना बहुत जरुरी है।
मानलीजिये आप एक Blogger हैं और आपका Google Acccunt किसी ने Hack कर लिया तो वो आपके ब्लॉग पर भी अपना कब्ज़ा कर सकता है, और यदि किसी Normal इन्टरनेट User का Account Hack होता है, तो Personal Details भी कही Leak कर सकता है।
I Hope इस लेख को पढ़कर आप अपने Google अकाउंट की सिक्यूरिटी को बढ़ा पाएंगे, यदि फिर भी आपको यहाँ बताये गए स्टेप समझ में ना आये या कोई Problem आये तो Comment Box में पूछ सकते हैं।
उम्मीद करता हूँ आपको यह लेख आपको बहुत पसंद आया होगा, दोस्तों 1 मिनट का समय निकाल इस लेख को सोशल साइट्स पर शेयर करना ना भूलें।