आप इंटरनेट चला रहे हैं अचानक कुछ समय बाद आप किसी साईट पर जाना चाहते हैं लेकिन वो लोड नहीं हो पा रहा है, जबकि आपका इंटरनेट कनेक्शन और वेबसाइट का यूआरएल भी बिल्कुल सही है, और आपके कंप्यूटर Screen पर DNS_PROBE_FINISHED_NXDOMAIN Error सामने आ जाता है तो आप क्या करेंगे।
दोस्तों आप बिलकुल घबराइये नहीं आज के इस लेख में मैं आपको DNS_PROBE_FINISHED_NXDOMAIN के बारे में ही बताने वाला हूं जिससे आपको यह पता चल जायेगा की यह Error क्या है और क्यों आता है और इसे ठीक कैसे किया जाए।
What Is DNS_PROBE_FINISHED_NXDOMAIN Error?
सबसे पहले तो आप को जान लेना चाहिए कि DNS_PROBE_FINISHED_NXDOMAIN Error क्या है, DNS_PROBE_FINISHED_NXDOMAIN Error का Massage जब सामने आता है तो कुछ लोग परेशान से हो जाते हैं, इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है, यह एक आम समस्या है, वैसे आप इस मैसेज से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि ये DNS से जुडी समस्या दिखा रहा है।
DNS Domain Name System का एक छोटा नाम है, हर एक वेबसाइट का एक अलग आईपी एड्रेस होता है, जिसे पहले वेब ऐड्रेस के लिए इस्तेमाल किया जाता था।
World Wide Web के आविष्कार के बाद से Users आईपी ऐड्रेस के बजाय अपनी वेबसाइट के लिए डोमेन नेम का उपयोग करते हैं , मान लीजिए आप www.example.com पर जाना चाहते हैं, तो आप अपने ब्राउज़र में टाइप करेंगे www.example.com और Browser आपको इस साइट पर लेकर चला जाएगा जबकि इस वेबसाइट का आईपी पता 111.98.465.98 है।
यहां देखिए : वेबसाइट के लिए डोमेन नेम का इस्तेमाल हो रहा है, तब आपका ब्राउज़र IP Address से मेल के लिए DNS का इस्तेमाल करता है।
जब आप ब्राउज़र में Domain Name लिखते हैं, तो ब्राउज़र DNS का प्रयोग करके संबंधित IP Address को देखता है, और आपको वहां ले जाता है, कभी-कभी यह प्रोसेस फेल हो जाता है, तब आपको DNS_PROBE_FINISHED_NXDOMAIN Error Message दिखाई देने लगता है।
How to Fix DNS_PROBE_FINISHED_NXDOMAIN
दोस्तों यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो इस लेख को आखिरी तक पढ़िए क्यूंकि आज के इस लेख में मैं आपको इस समस्या को हल करने के लिए कई सारे Solution के बारे में बताने जा रहा हूँ।
Up To Date Chrome Browser
ऐसी समस्या आने का एक कारण Browsers का Update ना होना है, क्यूंकि ज्यादा पुराने Version के Browser में कई सरे New और Security Feature मौजूद नहीं होते हैं, सबसे पहले तो आपको अपना Browser Update करना चाहिए, तो चलिए मैं आपको Browser Update करने का भी तरीका बता देता हूँ।
How To Update Google Chrome :
- Google Chrome Browser में जाइये और Option ( 3 Dot ) पर क्लिक कीजिये।
- अब Mouse का Cursor Help पर ले जाइये।
- About Google Chrome वाले Option पर क्लिक कीजिये।
- यदि यहाँ पर आपको Update दिखाई दे तो Update वाले Button पर Click करके Update कर लीजिये या Google Chrome Update Free Download भी कर सकते हैं।
How To Update Mozilla Firefox
यदि आप Mozilla Firefox Browser इस्तेमाल कर रहे हैं तो use Update करने के लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिये।
- Mozilla Firefox Browser जाइए और Option पर क्लिक कीजिये।
- अब Help पर क्लिक कीजिये।
- About Firefox पर क्लिक कीजिये।
- Firefox Update चेक करेगा यदि अपडेट मिला तो Update Button पर क्लिक करके Browser को Update कर लीजिये।
Reset Chrome Flags
कभी कभी Google Chrome Browser की Settings , Experimental Features Mistek से Change या गड़बड़ हो जाती है, इसे ठीक करने के लिए Browser को Reset करना पड़ता है, Chrome Flags Reset करने के लिए निचे बताये गए Steps Follow कीजिये।
Step To Reset Chrome Flags:
- सबसे पहले Chrome Browser में जाइए और Search Bar में chrome://flags Enter करके सर्च कीजिये।
- आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे Reset All To Default पर क्लिक करके रिसेट कर दीजिये।
- Chrome Flags Reset करने के बाद Browser को Reset कर लीजिये।
Clean Chrome Cache And Chrome’s DNS Cache
DNS_PROBE_FINISHED_NXDOMAIN Error का दूसरा Reason Chrome Browser का Cache Data हो सकता है, इस Issue को Fix करने के लिए Chrome Cache को क्लियर करना होगा Chrome Cache क्लीन करने के लिए निचे बताये गए स्टेप को देखिये।
Step To Clear Chrome Cache:
- अपने कंप्यूटर कीबोर्ड से CTRL+Shift+Delete Key एक साथ Press कीजिये।
- Advance Option पर जाइए।
- Cookies And Other Site Data और Cached Image And File को सेलेक्ट कीजिये।
- अब Clear Data पर क्लिक करके Cache Data क्लीन कर दीजिये।
Clear Host Cache
अब यहाँ पर हमें host cache clear करने की आवश्यकता होगी host cache clean करने के लिए निचे का स्टेप्स अपनाएं ।
Step To Clear Host Cache:
- Google Chrome Browser के Search बार में chrome://net-internals/#dns को Enter करके Search कीजिये।
- Clear Host Cache पर क्लिक करके Cache Data Clean कर दीजिये।
Flush Socket Pools in Google Chrome
अब यहाँ पर हम Socket Pools को flush करेंगे Socket Pools को flush कैसे किया जाता है, इसकी जानकारी के लिए आप निचे स्टेप्स देखें ।
Steps To Flush Socket Pools in Google Chrome:
- Google Chrome Browser के Search बार में जाइए और chrome://net-internals/#sockets को Search कीजिये।
- Flush Socket Pools पर क्लिक कीजिये बस हो गया।
Chrome Cache और DNS Clean होने के बाद अपने Browser को Restart कीजिये और अपने पसंदीदा वेबसाइट को खोल कर देखिये।
Release And Renew IP Address Windows
वैसे तो आपको पता है यह Client Side DNS Issue है, तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको अपने कंप्यूटर का IP Address Flush करके Renew करना होगा, इस Process के लिए लिए निचे बताये गए Steps को Follow कीजिये।
Steps To Release And Renew IP Address:
- अपने कंप्यूटर कीबोर्ड से Windows Key+R Press कीजिये।
- आपके सामने एक छोटा windows खुलेगा उसमे cmd टाइप करके ok पर क्लिक कीजिये।
जब Command Prompt खुल जाये तो निचे दिए गए Lines Run कराइए सबको एक साथ Run नहीं करना है वर्ना यह काम नहीं करेगा एक एक करके Run कराना है।
ipconfig/release ipconfig/all ipconfig/flushdns ipconfig/renew netsh int ip set dns netsh winsock reset
जब सभी Lines One by One Run हो जाये तो अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट कर दीजिये आपके कंप्यूटर का आईपी पता Renew हो चूका है।
Reset Windows Sockets
यदि आपने कंप्यूटर और लैपटॉप की आईपी पता ठीक से configured नहीं है या किसी कारणवश Corrupt हो चूका है तब भी आपको DNS_PROBE_FINISHED_NXDOMAIN Error मिल सकता है, इसे ठीक करने के लिए Windows Socket को Reset करना होगा इस प्रोसेस का स्टेप निचे देखें।
Steps To Reset Windows Sockets:
- कंप्यूटर कीबोर्ड से windows+S Key एक साथ Press कीजिये।
- Search Bar में cmd Enter कीजिये और Results से Command Prompt पर Right Click करके Run As Administrator पर क्लिक कीजिये।
- Command Prompt खुलने के बाद निचे दिया गया Lines एक एक करके Run कीजिये।
netsh winsock reset catalog netsh int ipv4 reset reset.log netsh int ipv6 reset reset.log
Command Prompt Running Finish हो जाये तब अपने कंप्यूटर को Restart कीजिये और Browser Open Check कीजिये।
Using Google DNS
यदि विंडो सॉकेट Reset करने के बाद भी आपकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो आप अपना DNS Server बदल सकते हैं आपका Computer उस Default Server पर चलता है जो आपका इन्टरनेट प्रदाता देता है, इससे भी DNS_PROBE_FINISHED_NXDOMAIN समस्या आ सकती है।
इस समस्या से बचने के लिए ज्यादातर लोग Opendns या Google DNS का इस्तेमाल करते हैं क्यूंकि ये बेहतर Connection Speed और Reliability प्रदान करता है।
आप अपने कंप्यूटर पर Google DNS का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं इसके लिए निचे बताये गए स्टेप्स को अच्छी तरह से Follow कीजिये।
1. Go to the Control Panel
- अपने कंप्यूटर के कण्ट्रोल पैनल पर जाइए और View by में Large Icon Select कीजिये।
- Click On Network And Sharing Center
2. Choose Your Internet Connection
- अपने Active Internet Connection पर क्लिक कीजिये।
- Properties पर क्लिक कीजिये।
3. Internet Protocol Version 4 (TCP/Ipv4)
- Internet Protocol Version 4 (TCP/Ipv4) Choose कीजिये।
- Properties पर क्लिक कीजिये।
4. Select Use The Following DNS Server Addresses
- Use The Following DNS Server Addresses पर Tick कीजिये।
- Preferred DNS Server में 8 8 8 8 Enter कीजिये।
- Alternate DNS Server में 8 8 4 4 Enter कीजिये।
- अब Ok Button पर क्लिक करके Save कर दीजिये।
इतना सब करने के बाद आप अपने Computer को Restart कीजिये, अब आप अपने पसंदीदा वेबसाइट पर आराम से जा सकते हैं, बिना किसी परेशानी के।
Conclusion
दोस्तों DNS_PROBE_FINISHED_NXDOMAIN Error आना आम बात है यह कोई Big Problem नहीं है, और ना ही इससे घबराने की जरुरत है।
हालाँकि अगर यह error आपके सामने पहली बार आता है तो आपको यह Big Problem जरुर लग सकता है, लेकिन आप ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके इसे ठीक कर सकते हैं।
आशा करता हूँ इस लेख से आपको काफी हद तक सहायता मिली होगी, यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे सोशल साइट्स पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर कीजिये।
बहुत ही अच्छी जानकारी दिया है आपने.
धन्यवाद…