नमस्कार दोस्तों अक्सर नए ब्लॉगर जिन्हें Contact Form Plugin की जरुरत होती है, वो इन्टरनेट पर Contact Form Plugin WordPress के लिए सर्च करते रहते हैं, फिर उन्हें Perfect Contact Form Plugin नहीं मिल पाता है।
एक Best Contact Form Plugin WordPress के लिए ढूढ़ना बहुत ही Hard Work लगता है, इसलिए आज के इस लेख में मैं आपके लिए सबसे बेहतर Free Contact Form Plugin WordPress के लिए लेकर आया हूँ।
इसे भी पढ़ें : Best 7 Image Optimization WordPress Plugins 2019
यहाँ जितने भी WordPress Contact Form Plugins के बारे बताने जा रहा हूँ वो सभी एक से बढ़कर एक बेहतर WordPress Contact Form Plugins हैं, आप इनमे से किसी भी एक Plugin का इस्तेमाल बेझिझक कर सकते हैं।
7 Best Contact Form Plugin For WordPress
चलिए अब हम इन बेहतरीन WordPress Contact Form Plugin के बारे में एक एक करके जानते हैं और देखते हैं किस Plugin में क्या Features हैं।
1. Contact Form 7 Plugin WordPress
Active Installation : 5+ Million
Rating : 4 Star Out Of 5
Contact Form 7 सबसे ज्यादा पॉपुलर Contact Form Plugin है इसे 5 Million से ज्यादा User इस्तेमाल कर रहे हैं, इससे आप Multiple Contact Form Manage कर सकते हैं।
Contact Form 7 से आप ईमेल Content को ज्यादा Flexible और Customize भी कर सकते हैं Simple Markup के साथContact Form 7 Ajax , Recaptcha , Akismet Spam Filter इत्यादि को सपोर्ट करता है।
2. Everest Contact Form
Active Installation : 100,000+
Rating : 5 Star Out Of 5
Contact Form, Drag and Drop Form Builder for WordPress – Everest Forms
Everest Form भी एक बेहतरीन Form Builder Plugin है, यह Drag And Drop Features के साथ आता है, इससे आप Contact Form के साथ साथ किसी भी टाइप का Form आसानी से Create कर सकते हैं।
Drag And Drop Functionality के वजह से Beginners भी बड़ी आसानी से BeautyFul Form 1 मिनट में तैयार कर सकते हैं, Everest Form बहुत ही LightWeight , Fast , Extendible और100% मोबाइल Responsive Plugin है।
इसे भी पढ़ें : 7 Best WordPress Caching Plugin 2019
इस Plugin से आप Multiple Column वाले Form Design कर सकते हैं, और इसके साथ में बहुत सारे Prebuilt Beautyful डिजाइन वाले टेंपलेट्स भी आते हैं।
3. Form Maker By 10 Web
Active Installation : 100,000+
Rating : 4.5 Star Out Of 5
Form Maker by 10Web – Mobile-Friendly Drag & Drop Contact Form Builder
Form Maker भी एक बेहतरीन WordPress Contact Form Plugin है इसमें आपको Drag And Drop Features मिलेंगा जिससे आप कुछ ही क्लिक में शानदार फॉर्म बना सकते हैं।
Form Maker के साथ आपको 43 Different Form Field Type मिलेंगे इसके साथ-साथ यह 100% Responsive और Mobile Friendly Plugin है।
4. Ninja Form
Active Installation : 1+ Million
Rating : 4.5 Star Out Of 5
Ninja Forms Contact Form – The Drag and Drop Form Builder for WordPress
Ninja Form Ultimate Free Contact Form Plugin है Drag And Drop Feature से आप 1 मिनट से भी कम समय में सिंपल और पावरफुल फॉर्म बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Google Adsense Kya Hai Yah Kam Kaise Karta Hai
Ninja Form के माध्यम से Beginners भी बड़ी आसानी से Powerful और Beautiful Form तैयार कर सकते हैं इसके लिए किसी प्रकार की Coding की कोई जरूरत नहीं है।
5. Formidable Forms Builder
Active Installation : 200,000+
Rating : 4.5 Star Out Of 5
Formidable Form Builder – Contact Form, Survey & Quiz Forms Plugin for WordPress
Formidable Forms Builder Plugin भी एक बेहतर Form Maker है इससे आप Contact Form, Survey, Payment Form इत्यादि Build कर सकते हैं।
इस Plugin के Drag And Drop Feature से Contact Form , Registration Form, Payment Form , Quizzes इत्यादि बनान बहुत से सरल हो जाता है।
6. Popup Maker
Active Installation : 400,000+
Rating : 5 Star Out Of 5
Popup Maker एक बेहतरीन WordPress Popup Maker Plugin है, यह कुछ ज्यादा ही Extra Versatile और Flexible WordPress Plugin है।
इसे भी पढ़ें : 10+ Best Free Lightweight WordPress Themes
Popup Maker से आप किसी भी प्रकार का Popup , Modal , Newsletter Form , Discount Form अपने WordPress साईट के लिए बना सकते हैं।
7. WP Form – Best WordPress Contact Form Plugin
Active Installation : 2+ Million
Rating : 5 Star Out Of 5
Contact Form by WPForms – Drag & Drop Form Builder for WordPress
Wp Form एक बेहतरीन और पोपुलर Contact Form Plugin WordPress के लिए है इसे भी 2 मिलियन से ज्यादा यूजर इस्तेमाल कर रहे हैं।
यह Plugin बहुत Easy और Powerful है, WPForms आपको Beautiful Contact Forms, Feedback Form, Subscription Forms, Payment Forms इत्यादि मिनटों में बनाने के लिए Allow करता है।
निष्कर्ष
दोस्तों एक बढ़िया और Powerful Contact Form Plugin हमारे WordPress साईट के लिए होना बहुत जरुरी है, जिससे हम अपने ब्लॉग के लिए ऐसा फॉर्म बना सके जो सबका ध्यान अपनी तरफ खीच ले।
एक बात ध्यान और रखें आप जो कांटेक्ट फॉर्म का इस्तेमाल करें वो Responsive और Mobile होना चाहिए, इससे आपके द्वारा बनाया गया फॉर्म किसी भी डिवाइस में फिट आएगा।
उम्मीद करता हूँ आपको यह Contact Form Plugins का Collection पसंद आया होगा, 1 Minute का समय निकाल कर इस लेख को सोशल मीडिया साईट पर शेयर करके हमारा हौसला बढाने में मदद करें।